...
Spring Messages

बसंत ऋतु एक बहुत ही मनमोहक और जीवन व पर्यावरण मे नवीन ऊर्जा का सँचार कर देने वाली ऋतु है।बसंत ऋतु का आगमन सर्द ऋतु यानी कि सर्दी के मौसम के बाद तथा ग्रीष्म ऋतु शुरू होने से पहले होता है। बसंत ऋतु के इस त्योहार को बसंत पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है। बसंत पंचमी के इस त्योहार को हम ज्ञान व सँगीत की देवी जिनके हाँथो में वीणा है ,विधा की देवी माँ सरस्वती की पूजा करके मनाते है। बसंत ऋतु के आगमन के समय पूरे वातावरण में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ती है।पीला रँग बसंत ऋतु का प्रतीक है। इसके साथ साथ बसंत ऋतु समाज मे नई ऊर्ज़ा व जीवन की शुरुआत का प्रतीक है। बसंत ऋतु में पेड़ो ,लताओं व वृक्षो पर नई नई कोपले, पत्ते, फल व फूल खिल आते है। सरसो के पीले पीले फूल बसंत ऋतु के आगमन की सूचना देते है। पूरे वातावरण में फूलों ही फूलों की खुश्बू फैल जाती है , पक्षियों की चहचहाट एक खास संगीत में कलरव करती है। खास करके स्कूलों में बसंत ऋतु का त्योहार मनाया जाता है।बसंत ऋतु के दिन स्कूलों में सभी विद्यार्थियों के बीच बसंत ऋतु पर निबंध प्रतियोगिता भी होती है। भारतीय समाज मे बसंत ऋतु का खास महत्व है,क्योंकि ये उनके खुशहाल जीवन प्रारम्भ होने का प्रमाण है, बसंत ऋतु किसानों के लिए भी खास है क्योंकि बसंत ऋतु अपने आगमन से उन्हें ये सूचना दे देती है कि बस अब कुछ समय बाद धान की खेती पक कर तैयार होने वाली है। हमारे भारतीय समाज़ में बसंत पँचमी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है,यानी कि बसंत पंचमी के दिन किसी भी प्रकार का शुभ कार्य शादी,उद्धघाटन,सगाई ,आदि कार्य बिना किसी से शुभ मुहूर्त पूछे किये जा सकते है।बसंत पंचमी को अबूझ सावा भी इसलिए ही कहा जाता है। इसलिए इस खास बसंत ऋतु को मनाने के लिए imagemsg लाया है आपके लिए Basant ritu wishes,Basant ritu SMS,Basant ritu message,Basant ritu nibandh ,Basant ritu पर लेख,Basant Ritu quotes And Basant ritu thoughts जिन्हें आप अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों, सगे संबंधियों के साथ शेयर कर बसंत पँचमी का त्योहार मना सकते है। बसंत ऋतु व बसंत पँचमी की आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ।