मौत

मौत

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में,
लगा रहता है।
B. R. Ambedkar

ख़ुशी

ख़ुशी

जिसने आप को दुःख
दिया है,उसे माफ़ कर दों |
उनके लिए नहीं खुद
की ख़ुशी के लिए |
क्योंकि याद रखने से
आपको ही दुःख होगा |

Bk Shivani

भगवान

भगवान

आप किसी को खुश करने का
प्रयत्न ना करें। बस एक ही बात
याद रखें। मुझे भगवान को
प्रसन्न करना है और जब भगवान
ही प्रसन्न हो जाएंगे तो दुनिया
वाले लोग तो अपने आप
प्रसन्न हो जाएंगे।

Bk Shivani

संभावना

संभावना

हमेशा याद रखें कि जो,
सामने है वह सच है,
उसके बाद जो कुछ भी है,
वह सिर्फ संभावना है।
OSHO

जमाना

जमाना

बरसात आज आई तो ,
याद आया वो जमाना,
तेरा वो छत पे खड़े रहना,
और मेरा सडको पे नहाना |

क्षणों

क्षणों

आज मुझे उन क्षणों,
की याद आ रही है,
भैया जब हमने आपके,
साथ वक़्त बिताया था,
हैप्पी भाई दूज |

हम

हम

हम मिले या ना मिले ,
ये एक अलग बात है ,
वादा किया है ,
याद करना नहीं भूलेंगे |

याद दिलाना जरूरी है

याद दिलाना जरूरी है

भूल गए उन मुलाकातों को ,
तुम्हें याद दिलाना जरूरी है ,
एक बार गले लग जाओ ,
तुम्हें याद दिलाना जरूरी है ,

Happy Hug Day

आखिरी खत

आखिरी खत

गुलाब भेजा था उसने,
आखिरी खत के साथ,
कमबख़्त गुलाब की खुशबु ने,
खत पढ़ने ही नहीं दिया |

happy rose day

किताब

किताब

खोली आज किताब तो,
वो इश्क़ वाला गुलाब मिला ,
सूखे ओर बिखरे है पत्ते ,
लेकिन यादे आज भी जिंदा है |

happy rose day

नाराजगी

नाराजगी

काँटो से नाराजगी कैसी
जब प्यार गुलाब से है |

रोज़ डे मुबारक हो…

गुलाबी आँखें

गुलाबी आँखें

किसने कहा पगली तुझसे कि ,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते है,
जिस अदा से तू हमे देखती है I

रोज़ डे मुबारक हो…

रोज़ रोज़

रोज़ रोज़

आप मिलते नही रोज़ रोज़,
आपकी याद आती है हर रोज़,
हमने भेजा है Red रोज़,
जो आपको…
हमारी याद दिलायेगा हर रोज़ …

हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो…