नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

सुकून

सुकून

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो,
तुम मेरे लिए सुकून का,
दूसरा नाम हो तुम |

Happy Valentines Day

दिल में

दिल में

हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये,
दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो…

Happy Hug Day

जादू की जप्पी

जादू की जप्पी

आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार,

Happy Hug Day

जन्नत

जन्नत

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे

Happy Hug Day

सीने से

सीने से

मौका भी है मौसम भी,
हुस्न तेरा बेताब भी है,
आ करीब सीने से लगा ले,
गले मिल सारे गम भुला ले |

Happy Hug Day

हग डे

हग डे

आज 12 Feb हग डे है,
तो कायदे से कल 13 Feb,
हेन्ड वॉस डे होना चाहिये,
बचपन से तेज दिमाग है,
पर कभी घमंड नहीं करता…

Happy Hug Day

रूह

रूह

तुम गले मिले,
तो ऐसे लगा,
जैसे पिछले जनम की,
बिछड़ी रूह मिली हो

Happy Hug Day

दिल

दिल

बातों बातों में दिल ले जाते हो देखते हो…
इस तरह जान ले जाते हो…
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो….
लेकर बाहों में तुम सारा जहान भुलाते देते हो…

Happy Hug Day

बाहों मै

बाहों मै

मन ही मन करती है बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |

Happy Hug Day

चाहत

चाहत

बाहों के दरमियाँ,
अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे..

Happy Hug Day

जादू की झप्पी

जादू की झप्पी

कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार

Happy Hug Day

लग जा गले

लग जा गले

लग जा गले के,
फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो…

चमकते,

चमकते,

आप की ज़िन्दगी फूलो की,
तरह खिलते रहे,
सूरज की तरह चमकते रहे,
और आप सारा दिन हँसते रहो |
good morning

 खुशियाँ,

खुशियाँ,

आँखों में खुशी,
लंबो पर हँसी,
गम का कही नाम ना हो,
हर सुबह लाये,
आपके लिए इतनी,
खुशियाँ,
जिसकी कभी शाम न हो |
Good Morning

 आवाज ,

आवाज ,

काश कोई ऐसी सुबह,
भी मिले मुझे,
के मेरी आँख खुले तेरी,
आवाज से।
good morning

हसीन,

हसीन,

ये ‪सुबह‬ तब हसीन,
होगी‬ ‪जब‬ एक ‪हाथ,
‬ में ‎चाय‬ का ‪कप,‬
और दूसरे हाथ,
में तेरा हाथ होगा |
good morning

खुशियाँ,

खुशियाँ,

खुशियाँ भी,
चली आती हैं,
मेरे पास,
जब सुबह होती,
हैं मेरी आपके,
साथ।
good morning

सुबह मे कोई मेरा SMS,

सुबह मे कोई मेरा SMS,

सुबह मे कोई मेरा SMS,
आए तो,
यूँ ना समझना मेने,
आपको परेशान किया है,
इसका मतलब है ,
आप वो खास है,
जिसे मेने अपनी आँखे ,
खुलते ही याद किया है |
good morning

  धुएँ में तेरी शक्ल,

धुएँ में तेरी शक्ल,

चाय के कप से उठते,
धुएँ में तेरी शक्ल,
नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खो,
कर अक्सर मेरी चाय,
ठंडी हो जाती है |
good morning

 कितने दूर निकल,

कितने दूर निकल,

कितने दूर निकल,
गए रिश्तों को निभाते,
निभाते खुद को खो,
दिया हमने अपनों को,
पाते पाते |
good morning

फुलझड़ियों

फुलझड़ियों

पटाखों फुलझड़ियों
के साथ,
मस्ती से भरी हो
दिवाली की रात,
प्यार भरे हो
दिन ये सारे,
खुशियां रहें
सदा साथ तुम्हारे।

दिन की खुशियाँ

दिन की खुशियाँ

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय

हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…

सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…

चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!

जीवन का लक्ष्य

जीवन का लक्ष्य

प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है।

जीवन

जीवन

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।

 दिन अच्छा

दिन अच्छा

''हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है। आपका दिन शुभ हो। ''

सुबह की किरण

सुबह की किरण

सुबह की किरण बोली
उठ देख क्या नज़ारा है
मैने कहा रुक
पहले SMS तो कर लूँ उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है

अंधेरे ने सवेरा होने न दिया,

अंधेरे ने सवेरा होने न दिया,

ये राहें ले ही जायेंगी
मंजिल तक,
हौसला रख कभी
सुना है कि,
अंधेरे ने सवेरा
होने न दिया I

सितारों के आँगन में हो घर तेरा,

सितारों के आँगन में हो घर तेरा,

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा,
| सुप्रभात |