Government

Government

If the customer loves you
then the government
has to love you.

Jack Ma

जख्मों

जख्मों

कोई मुझे बुलाता रहा और,
मैं रोती रही दिल के जख्मों को,
रो-रो कर आंसुओं से धोती रही।

आंखें

आंखें

आंखों से आंखें मिलते हैं,
दो से चार बनकर हम आप से,
मिलेंगे गले का हार बनकर |

दोस्त

दोस्त

गुलाब गुलाब होता है,
उसे रोज ना कहो,
दोस्त दोस्त होता है,
उसे दुश्मन ना कहो |

उदास

उदास

चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नही था उनके पास |

गुलाब

गुलाब

पगली तू,
गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे में,
तोड़ भी नही सकता और,
छोड़ भी नही सकता |

नसीब

नसीब

काटें तो आने ही थे,
हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब,
जैसा चुना था |

मोहब्बत

मोहब्बत

गुलाब से पूछो कि,
दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का,
और खुद कांटो में रहता है |

खुशबू

खुशबू

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया |

खूबसूरत

खूबसूरत

हर एक रंग खूबसूरत,
होता है साहब, 
बस उसे देखने का,
नज़रिया चाहिए |