Preshaniya

Preshaniya

इंसान की परेशानियो की केवल दो ही वजह है
वह भाग्य से अधिक उम्मीद करता है
और समय से पहले चाहता है !

JIMMEDARI

JIMMEDARI

अपने आपको खुश रखने की जिम्मेदारी अपनी खुद की है।
किसी और से इसकी उम्मीद आपको हमेशा मायूस करेगी !

विषाद

विषाद

विषाद में डूबने का नाम मृत्यु है।
Dinanaath dinesh

उदासी

उदासी

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
हैप्पी बाल दिवस |

मुस्कुराते

मुस्कुराते

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे |

 प्यारे बच्चे

प्यारे बच्चे

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
हैप्पी बाल दिवस |

सवाल

सवाल

बचपन में सबसे अधिक पूछा,
गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है,
अब जाकर जवाब मिला कि,
फिर से बच्चा बनना है,
बाल दिवस की बधाई |

बचपन

बचपन

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना |

जन्मदिवस

जन्मदिवस

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस,
बाल दिवस की शुभकामनाएं |

मौज मस्ती

मौज मस्ती

बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना |

ठिकाना

ठिकाना

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थके हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था |

सरल

सरल

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है,
क्योकि हम है सीधे सरल,
और सच्चे |

दुनिया

दुनिया

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान,
संसाधन होते है और ये,
आने वाले कल के लिए एक,
सर्वश्रेष्ठ आशा होती है | 

इंसानियत

इंसानियत

ना जियो धर्म के नाम पर,
नाम मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है, धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर |

भारत का संविधान

भारत का संविधान

ना कोई भेदभाव ,ना कोई जातिवाद ,
ना कोई ऊंचा ,ना कोई नीचा ,
है सब एक समान ,
ऐसा है मेरे भारत का संविधान |

HAPPY REPUBLIC DAY

धड़ाका

धड़ाका

दीपावली आए तो रंगी रंगोली दीप जलाए,
धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं |
happy diwali

खुशिया

खुशिया

हर दम खुशिया हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली ।

मुस्कान

मुस्कान

है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी,
खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार |
“शुभ दीवाली”

खुशियों की बहार

खुशियों की बहार

दिवाली का यह पावन पर्व त्यौहार
सबके जीवन में लाये खुशियों की बहार |

Happy Diwali

समय

समय

कठिनाईयों के समय अपने लक्ष्यों ,
का पीछा करना न छोड़ें।
कठिनाईयों को अवसरों में बदले।

Dhirubhai Ambani

काम

काम

मेरे द्वारा किये गए कामों में,
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण,
उन लोगों का साथ हैं,
जिन्होंने मेरे साथ काम किया।

Walt Disney

सुधारा जा सकता है

सुधारा जा सकता है

जब भी मैं किसी सवारी पर जाता हूं,
मैं हमेशा सोचता रहता हूं,
कि क्या चीज गलत है,
और इसे कैसे सुधारा जा सकता है।

Walt Disney

वीरों

वीरों

आज दीपावली मनाने से
पहले देश के उन
वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे
चैन-सुख के लिये
सीमा पर निगरानी रखते है |

हरदम खुशियाँ

हरदम खुशियाँ

हरदम खुशियाँ
हो साथ;
कभी दामन
ना हो खाली;
हम सभी
की तरफ से;
आपको
शुभ दीपावली |

दीपावली

दीपावली

तू हम से क्या
बराबरी करेगी
बावली,
हम तो हर दिन
मनाते है दीपावली |

फुलझड़ियों

फुलझड़ियों

पटाखों फुलझड़ियों
के साथ,
मस्ती से भरी हो
दिवाली की रात,
प्यार भरे हो
दिन ये सारे,
खुशियां रहें
सदा साथ तुम्हारे।

दिए की रौशनी

दिए की रौशनी

दिए की रौशनी से
सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की चाहो वो
खुसी मंजूर हो जाये |

ज्योत से ज्योत

ज्योत से ज्योत

ज्योत से ज्योत जलाते चलो,
प्यार की गंगा बहाते चलो,
राह में आये जो भी दीं दुखी ,
सभी को गले से लगाते चलो |

रौशनी का सैलाब

रौशनी का सैलाब

कह दो अंधेरों से
कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में
रौशनी का सैलाब
आया है |

दीवाली की रोशनी

दीवाली की रोशनी

'इस दीवाली की रोशनी में,
दिल में एक घोर अँधेरा सा है,
पलके बिछाये बैठे है,
इंतज़ार उस दिलरुबा का है |
'

विश्वास

विश्वास

जब आप किसी काम,
में विश्वास करते हैं,
तो उसमें पूरी तरह से,
निसंदेह और निश्चित,
रूप से लग जाए।