इरादा

इरादा

प्रेमी -तुम्हारे घर जाने का क्या इरादा है
प्रेमिका -तुम्हारे पास कितने रुपये है
प्रेमी -लगभग चार सौ रुपये है
प्रेमिका -फ़िलहाल चार पांच दिन तक जाने का कोई इरादा नहीं है

प्रेमी

प्रेमी

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए,
तुम मां से मिलकर देखो,
प्रेमी बोला- नहीं डियर अब तुम्हारे सिवाए,
कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |

देशप्रेमी

देशप्रेमी

प्रेमी, कवि और पागल एक ही ,
चीज़ से बने होते हैं। 
क्योंकि लोग अक्सर देशप्रेमी को ,
पागल कहते है।
Bhagat Singh