रास्ते

रास्ते

मेरे नाम की जय-जयकार,
करने से अच्छा है,
मेरे बताए हुए,
रास्ते पर चलें।
B. R. Ambedkar

बेवजह

बेवजह

कभी प्रभु का नाम जपते जपते
बेवजह आँखों में आँसूं
आ जाए तो समझ लेना
सन्देश पहुँच गया |

मेरी जिन्दगी का  दूसरा नाम हो,

मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो,

फिजा में महकती शाम,
हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो,
तुम, 
सीने में छुपाए फिरते हैं,
हम यादें तुम्हारी, 
इसलिए मेरी जिन्दगी का,
दूसरा नाम हो तुम । 
Happy Propose Day