खुशबू

खुशबू

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया |

खुशियाँ ,

खुशियाँ ,

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह 
happy christmas