आंखों में काजल भरा होठों पर है पान। आज किसका हो रहा है, ये कत्ल का इंतजाम।
बरसात में किसी की याद, का दर्द पूछना है, तो मेरी आंखों से पूछो।
न जाने क्यों तेरा ख्याल मिटाए, नहीं मिटता मेरी आंखों से तेरा, चेहरा हटाएँ नहीं हटता।