चांदनी

चांदनी

चोरी से चांद की चांदनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको |

लक्ष्य

लक्ष्य

एक लक्ष्य हमारी ,
पहुँच के अन्दर ही होता है ,
हवा में नहीं होता।
इसे प्राप्त किया जा सकता है।

Dhirubhai Ambani

मुड़कर

मुड़कर

ध्यान दीजिये कि सबसे कठोर पेड़
सबसे आसानी से टूट जाते  हैं ,
जबकि बांस या विलो हवा के साथ
मुड़कर बच जाते है।

Bruce Lee