शांति

शांति

जब किसी की मृत्यु होती है ,
तो हम क्या कहते है ,की उसे
शांति मिले | लेकिन क्या हम रो कर
उसे शांति दे सकते है ?
नहीं……………..
उसे शांति देने के लिए हमे
शांत होना पड़ेगा |

Bk Shivani

अभिमान

अभिमान

अभिमान नहीं होना चाहिए की
मुझे किसी की जरूरत नहीं
पड़ेगी और ये वहम भी नहीं
होना चाहिए की सबको
मेरी जरूरत पड़ेगी |

फायदेमंद

फायदेमंद

जल्दी जागना हमेशा ही
फायदेमंद होता है ,
फिर चाहे वो नींद से हो
या अहम से या फिर वहम
से हो |

Bk Shivani

सम्मान

सम्मान

जिस समय हम किसी
का अपमान कर रहे होते है ,
उस समय हम
अपना सम्मान खो रहे होते है |

Bk Shivani

खुशी

खुशी

जब हम किसी से नफरत
ईर्ष्या,क्रोध करते हैं,
तो मन की खुशी गायब
हो जाती है।

Bk Shivani

धर्म

धर्म

ना जानते हुए भी हम सब ,
एक ही धर्म के उपासक हैं।

Waltere

मुहब्बत

मुहब्बत

बदनाम हो गए मेरी मुहब्बत ,
के फसाने |
कहाँ जाये अब हम तुझको,
भुलाने |

हम

हम

हम मिले या ना मिले ,
ये एक अलग बात है ,
वादा किया है ,
याद करना नहीं भूलेंगे |

शासन

शासन

हम अपने शासकों को नहीं बदल सकते ,
पर जिस तरह वो ,
हम पर शासन करते हैं उसे बदल सकते हैं।

Dhirubhai Ambani

हम अपने प्यार का इज़हार,

हम अपने प्यार का इज़हार,

हम अपने प्यार का इज़हार,
इसलिए नहीं करते क्यूंकि,
हम, उनकी हाँ या ना से डरते है,
अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो,
ख़ुशी से मर जायेंगे और कर,
दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे ।
Happy Propose Day

हम सारी कहानी कह देंगे, 

हम सारी कहानी कह देंगे, 

कुछ दूर मेरे साथ चलो, 
हम सारी कहानी कह देंगे, 
समझे ना तुम जिसे आंखों से, 
वो बात मुंह जबानी कह देंगे । 

Happy Propose Day

यदि हम

यदि हम

'यदि हम अपने काम में ,
लगे रहे तो ,
हम जो चाहें वो कर सकते हैं |
'Helen Keller

छोटी सी लड़ाई

छोटी सी लड़ाई

''एक छोटी सी लड़ाई
से हम अपना
प्यार ख़त्म कर लेते हैं .....
इससे तो अच्छा है कि
हम प्यार से
अपनी लडाई ख़त्म कर लें.''

BK SHIVANI