सत्य

सत्य

सत्य कभी दावा नहीं,
करता की मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा,
दावा करता है,
की मैं ही सत्य हूँ |

गुरु ज्ञान

गुरु ज्ञान

गुरु ज्ञान का वो खज़ाना है ,
जिसके ख़ज़ाने से ,
सत्य , वैराग ,त्याग ,सम्मान ,
आत्मविश्वास ओर प्रभु शरण
रूपी रत्न मिलते है ,
सदेव ऐसे ख़ज़ाने को संभाल
कर रखना चाहिए |

जीवन की प्रेरणा

जीवन की प्रेरणा

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य,
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है,
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी,
शुभकामनाएं.

Happy Taeacher Day

शिक्षा

शिक्षा

अंततः, वास्तविक अर्थों में शिक्षा ,
सत्य की खोज है।
यह ज्ञान और आत्मज्ञान से ,
होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा हैं।

A . P . J . Abdul Kalam

सत्य

सत्य

सत्य भी यदि अनुचित है ,
तो उसे नहीं कहना चाहिए।
Chanakya

सत्य

सत्य

नदियां , तालाब , झीलें,
और धाराएं इनके,
अलग-अलग नाम हैं,
लेकिन इन सब मे,
पानी होता है,
ठीक वैसे ही,
जैसे धर्म होते हैं,
उन सभी में,
सत्य होता है |

शाश्वत सत्य

शाश्वत सत्य

घृणा घृणा से नहीं प्रेम से ख़त्म होती है,
यह शाश्वत सत्य है |
Lord Buddha