रिश्ता

रिश्ता

दो पल के गुस्से से प्यार
भरा रिश्ता बिखर जाता है,
और होश जब आता है ,
तो वक्त निकल जाता है।

Bk Shivani

रिश्ता

रिश्ता

दुनिया भर से रिश्ता तोड़ आता |
तुम दो कदम भी अगर मेरी,
तरफ बढ़े होते |

निगाहों

निगाहों

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाऐ |


हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

तरसता

तरसता

भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन,
में प्यार बना रहें और कोई भी उन्हें अलग,
करने की कोशिष ना करें |
Happy Bhaidooj

रिश्ता

रिश्ता

भगवान करे ये साल आप को रास आए,
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए,
अगली साल (2020) तक आप न रहें कुँवारे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए |
HAPPY NEW YEAR

चांदनी

चांदनी

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है |
happy christmas

रिश्ता

रिश्ता

कल मैंने अपने
दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कमबख्त बोला की
उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ |