नालायक

नालायक

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने,
अपनी कोई बुक खोल के देखी है,
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक,
टीचर : कौन सी,
संजू : फेसबुक  |

आज रात

आज रात

एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, 
आज रात मैं छत पे सोऊँगा
फिर क्या…
100 मच्छरों ने लाईक कर दिया .. I
Happy Summer

फेसबुक की सच्ची कहानी

फेसबुक की सच्ची कहानी

'फेसबुक की सच्ची कहानी बस यह है ,
कि हमने हर समय ,
बड़ी मेहनत से काम किया ,
हम 6 साल तक अपने कंप्यूटर पर ,
बैठ कर बस कोडिंग करते रहे |
Mark Zuckerberg'

लड़कियां फेसबुक

लड़कियां फेसबुक

कुछ लड़कियां फेसबुक पर
अपना दुःख ऐसे बताती हैं ।
जसे यहां उनके मायके
वाले बैठे हैं ।