बेवजह

बेवजह

कभी प्रभु का नाम जपते जपते
बेवजह आँखों में आँसूं
आ जाए तो समझ लेना
सन्देश पहुँच गया |

भारत

भारत

शहीदों के त्याग को हम,
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी,
की कभी शाम नही होने देंगे।

मुस्लिम

मुस्लिम

ना हिन्दू बन कर देखो, 
ना मुस्लिम बन कर देखों,
बेटों की इस लड़ाई में, 
दुःख भरी भारत माँ को देखो |

देशभक्ति

देशभक्ति

वो ज़िन्दगी ही क्या,
जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो,
तिरंगे में ना लिपटी हो। 

वन्देमातरम

वन्देमातरम

जिस देश में पैदा हुए हो तुम,
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और,
बाप का तुम में रक्त नहीं,
वन्देमातरम स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

सरहदें

सरहदें

कुछ तो बात है मेरे देश,
की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए।

आँखों

आँखों

उन आँखों की दो बूंदों,
से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों,
ने मंगल-सूत्र उतारे हैं |

सैनिक

सैनिक

मरने के बाद भी जिसके,
नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे,
भारत की शान है।

देशभक्ति

देशभक्ति

वो तिरंगे वाले DP हो,
तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति,
दिखने वाली तारीख हैं।

तिरंगा

तिरंगा

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है |

वाणी

वाणी

गुरु जो सत्यार्थ कराये मान लेना ,
गुरु की वाणी उस प्रभु के ,
आदेश से प्रेरित होती है ,
जो समस्त सत्यार्थ के स्वामी है |

श्रीलंका

श्रीलंका

टीचर : भारत से विदेश जाने वाली,
पहली महिला कौन थी,
चंटू : सीता श्रीलंका गई थी,
टीचर अभी भी बेहोश है |

बलिदान

बलिदान

देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम.. |

मिट्टी

मिट्टी

शान ना तेरी जाने देंगे ,
चाहे जान भले ही जाये ,
देश के उन वीरों की भांति ,
हम भी इस मिट्टी मैं मिल जाये |

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाये |

गणतन्त्र का सम्मान

गणतन्त्र का सम्मान

देश के रखवालों ने प्राण अपने देकर
गणतन्त्र का सम्मान हमे दिया है |
नहीं भूलेंगे उनके इस बलिदान को ,
जिन्होने ये गणतन्त्र का पर्व हमे दिया है |

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाये |

दोस्त

दोस्त

गुलाब गुलाब होता है,
उसे रोज ना कहो,
दोस्त दोस्त होता है,
उसे दुश्मन ना कहो |

उदास

उदास

चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नही था उनके पास |

गुलाब

गुलाब

पगली तू,
गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे में,
तोड़ भी नही सकता और,
छोड़ भी नही सकता |

नसीब

नसीब

काटें तो आने ही थे,
हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब,
जैसा चुना था |

मोहब्बत

मोहब्बत

गुलाब से पूछो कि,
दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का,
और खुद कांटो में रहता है |

खुशबू

खुशबू

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया |

खूबसूरत

खूबसूरत

हर एक रंग खूबसूरत,
होता है साहब, 
बस उसे देखने का,
नज़रिया चाहिए |

दिल

दिल

'खुबिया इतनी तो नहीं किसी का 
दिल जीत सके लेकिन 
कुछ पल ऐसे छोड़ जायेगे 
भूलना भी आसान न होगा ।
'

प्यार

प्यार

बेखबर से रहते हो, 
खबर भी रखते हो, 
बात भी नहीं करते,
और प्यार भी करते हो |

मुस्कराने

मुस्कराने

बस यू ही मेरे मुस्कराने की, 
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना |

हिम्मत

हिम्मत

अगर तू समझता है, 
फिजूल मुझे, 
तो कर हिम्मत, 
और फिर भूल मुझे | 

धर्म

धर्म

मेरा एक ही धर्म है ,
और वो है देश की सेवा करना।
Bhagat Singh

कोई भी देश

कोई भी देश

कोई भी देश वास्तव में तब तक ,
विकसित नहीं हो सकता ,
जब तक उसके सभी नागरिक शिक्षित नहीं हो जाते |
Nelson Mandela

जो मिट गये देश पर

जो मिट गये देश पर

'चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!'

आओ  सलाम करे

आओ सलाम करे

आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

आज़ाद रहूंगा

आज़ाद रहूंगा

'भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूंगा,
आज़ाद था , आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूंगा,
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

देश का सम्मान

देश का सम्मान

''''आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें''