सुकून

सुकून

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो,
तुम मेरे लिए सुकून का,
दूसरा नाम हो तुम |

Happy Valentines Day

कसमें

कसमें

कहाँ गए वो साथ जीने,
मरने के वादे तेरे |
कसमें प्यार भरी तेरी ,
जान देने के इरादे तेरे |

शादीशुदा

शादीशुदा

अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए,
लड़की : हैलो, क्या आप शादीशुदा हैं,
पति : नहीं, पर आप कौन,
लड़की : तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताऊंगी |

रमजान

रमजान

हवा की चाँद मुबारक,
फिज़ा को रमजान,
मुबारक दिलों,
को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
ईद मुबारक |

आदत

आदत

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ,
पति (गुस्से में ): हाँ जान छोड़ो अब,
पत्नी : बस आपकी यही जान कहने की,
आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है |

मेरी जान

मेरी जान

वो मेरी जान
में उसकी जान,
बाकी सब
उसके भाईजान |

मेरी जान

मेरी जान

तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना,
मेरी जिंदगी में बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।