मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो, तुम मेरे लिए सुकून का, दूसरा नाम हो तुम | Happy Valentines Day
कहाँ गए वो साथ जीने, मरने के वादे तेरे | कसमें प्यार भरी तेरी , जान देने के इरादे तेरे |
अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए, लड़की : हैलो, क्या आप शादीशुदा हैं, पति : नहीं, पर आप कौन, लड़की : तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताऊंगी |
हवा की चाँद मुबारक, फिज़ा को रमजान, मुबारक दिलों, को प्यार मुबारक, आपको हमारी तरफ से, ईद मुबारक |
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ, पति (गुस्से में ): हाँ जान छोड़ो अब, पत्नी : बस आपकी यही जान कहने की, आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है |
वो मेरी जान में उसकी जान, बाकी सब उसके भाईजान |
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी, तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी, कुछ भी नहीं तेरे बिना, मेरी जिंदगी में बस इतना समझ ले, तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।