गुरु

गुरु

इस दुनिया में किसी को भी
भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
गुरु के बिना कोई भी दूसरे
किनारे तक नहीं जा सकता |

nanak ji

अनमोल

अनमोल

गुरु तेरी कृपा का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल |

संसार

संसार

गुरु का प्रकाश सूर्य-सा ,
अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कोई संसार।

पावन

पावन

गुरु के चरणों की धूल जो मिल जाये ,
पावन ये तन मन हो जाये ,
लगा के धूल गुरु चरणों की ,
मुक्ति ये शरीर पा जाए |

गुरु ज्ञान

गुरु ज्ञान

गुरु ज्ञान का वो खज़ाना है ,
जिसके ख़ज़ाने से ,
सत्य , वैराग ,त्याग ,सम्मान ,
आत्मविश्वास ओर प्रभु शरण
रूपी रत्न मिलते है ,
सदेव ऐसे ख़ज़ाने को संभाल
कर रखना चाहिए |

वाणी

वाणी

गुरु जो सत्यार्थ कराये मान लेना ,
गुरु की वाणी उस प्रभु के ,
आदेश से प्रेरित होती है ,
जो समस्त सत्यार्थ के स्वामी है |

अनमोल

अनमोल

गुरु वाणी वो अनमोल रत्न है ,
जिसको धारण करने वाला,
कभी गरीब ओर दुखी नहीं रहता |

शिक्षित

शिक्षित

हमें शिक्षित करने के लिए आपने,
जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं,
हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

भाग्यशाली

भाग्यशाली

मैं भाग्यशाली था,
कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.

Happy Taeacher Day

भगवान

भगवान

 भगवान एक है,
लेकिन उसके कई रूप हैं,
वो सभी का निर्माण कर्ता है,
और वो खुद मनुष्य का रूप,
लेता है |

Guru Nanak

नवयुवक

नवयुवक

ना मैं एक बच्चा हूँ,
ना एक नवयुवक,
ना ही मैं पौराणिक हूँ,
ना ही किसी जाति का हूँ l

Guru Nanak

तेरे हज़ारों रूप

तेरे हज़ारों रूप

तेरी हजारों आँखें हैं,
और फिर भी एक,
आंख भी नहीं,
तेरे हज़ारों रूप हैं,
फिर भी एक रूप भी नहीं |

Guru Nanak

कर्मों से

कर्मों से

अच्छे कर्मों से ही आप,
ईश्वर को पा सकते हैं,
अच्छे कर्म करने वालों की,
ही ईश्वर मदद करता है I

Guru Gobind Singh