आंखें

आंखें

आंखों से आंखें मिलते हैं,
दो से चार बनकर हम आप से,
मिलेंगे गले का हार बनकर |

गले लगा लूँ

गले लगा लूँ

याद आ रही है... तेरी
एक बार आजा गले लगा लूँ जी भरकर ,
फिर चले जाना |

Happy Hug Day

मख़मल

मख़मल

कोन कहता है मज़ा सिर्फ मखमल से ,
लिपट कर आता है |
तू जब गले से लिपट जाये ,
तो मख़मल भी फीका पड़ जाता है |

Happy Hug Day

इंतज़ार

इंतज़ार

कोन है सिवा तेरे इन बाहों का ,
आ गले लग जा ,इंतज़ार है ,
तेरी इन बाहों का |

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

जादू की जप्पी

जादू की जप्पी

आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार,

Happy Hug Day

सीने से

सीने से

मौका भी है मौसम भी,
हुस्न तेरा बेताब भी है,
आ करीब सीने से लगा ले,
गले मिल सारे गम भुला ले |

Happy Hug Day

रूह

रूह

तुम गले मिले,
तो ऐसे लगा,
जैसे पिछले जनम की,
बिछड़ी रूह मिली हो

Happy Hug Day

सीधा गले से लगा लूं,

सीधा गले से लगा लूं,

रमजान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं,
ईद मुबारक |