कर्मो का गणित

कर्मो का गणित

कर्मो का गणित बड़ा
सीधा और सरल है ,
कर भला हो भला
और कर बुरा हो बुरा |

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

जसको पा ना साके वो,
जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पेहला,
ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी काहे
लेकिन मात्र लिए सुंदर,
सा गुलाब हो आप |

Happy Rose Day

बसंत

बसंत

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योंहार |
Wish You Happy Basant Panchami

गुलाब शायरी

गुलाब शायरी

अब दिन में भी आने लगे है,
ख्वाब मुझे |
क्योंकि भेजा है उसने एक ,
गुलाब मुझे |

Happy Rose Day

Om shanti का meaning

Om shanti का meaning

हम ब्रह्माकुमारी में om shanti
इसलिए बोलते है कि जो
हमारा ब्रह्माकुमारी का greeting है,
वो है om shanti।
Om का मतलब है अहम आत्मा
और shanti का मतलब है peace।
Om shanti का meaning है।
मै शांत स्वरूप आत्मा हूँ।
I am a peaceful soul.

Bk Shivani

 गर्लफ्रेंड को गिफ्ट

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है,
क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
एमआरएफ का टायर दे दें

 कांग्रेस

कांग्रेस

नीम की 7 पत्तियां लो।

अनार की 50 ग्राम छाल लो।
1किलो भैंस का दूध लो।

सबको मिला कर उबाल लें।
रोज सुबह खाली पेट लें।

जिन्हें वहम है कि 2019 में कांग्रेस आयेगी, निकल जायेगा।

दिमाग

दिमाग

आपका दिमाग आपका सबसे
अच्छा दोस्त है अगर
आप उसे कण्ट्रोल करते है,
लेकिन अगर आपका दिमाग आपको
कण्ट्रोल करता है तो
वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है |

Bk Shivani

बेवजह

बेवजह

कभी प्रभु का नाम जपते जपते
बेवजह आँखों में आँसूं
आ जाए तो समझ लेना
सन्देश पहुँच गया |

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी में मेरा काम
पहले मैनेजमेंट करने का था
लेकिन आगे जाकर में
शिक्षिका बनी |

E-mail  या  Message

E-mail या Message

मन थका हुआ है ? क्यों
क्योंकि। .......
रात को सोते वक़्त आपने या
तो E-mail या Message
या कोई बुक पढ़ी है ,
वो इसलिए क्योंकि उसे पढ़ने
के बाद आप तो सो जाते है
यानी की आपका
शरीर तो सो जाता है ,
लेकिन आप सोते-सोते अपने
मन को काम पर लगा देते है
यानी की आपने जो
पढ़ा या सुना है मन लगातार
उसका चिंतन करता रहता है
और वो आराम नहीं कर पाता
है |

Bk Shivani

मतगणना

मतगणना

''प्रेमिका [नेता प्रेमी से ]-तुम्हारी हार का मुख्य कारण क्या था
नेता प्रेमी -मै शिकार हो गया था
प्रेमिका -किस चीज का ?
प्रेमी -सही मतगणना का
''

इरादा

इरादा

प्रेमी -तुम्हारे घर जाने का क्या इरादा है
प्रेमिका -तुम्हारे पास कितने रुपये है
प्रेमी -लगभग चार सौ रुपये है
प्रेमिका -फ़िलहाल चार पांच दिन तक जाने का कोई इरादा नहीं है

स्त्री का भय

स्त्री का भय

एक मित्र ने कहा -गुप्ता जी, में विवाह इस कारण

नहीं करना चाहता हु की मुझे स्त्रियो से दर लगता है
गुप्ता जी ने समझाया-ऐसी बात है तो तुरंत विवाह
कर डालो, में अपनी अनुभव से कहता हु की विवाह
के बाद एक ही स्त्री का भय रह जाता है

भाग्य

भाग्य

आप सबका भाग्य लिखने के
लिए हाथ तो मेरे ही चलते है ,
लेकिन कलम आपके कर्मो
की होती है |

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



कोरोना वायरस से बचने का उपाय

कोरोना वायरस से बचने का उपाय


इस महामारी की वजह से बहुत लोगों के काम पर असर पड़ा है। हर जगह यही बता रहे हैं कि जॉब ,बिजनेस, कंपनी सब खतरे में है। ऐसे में यही प्रभावी विचार बनने लगता है | तो मुझे उससे बचने के लिए एक दृढ़ संकल्प बनाना होगा। मेरी नौकरी ,कारोबार सुरक्षित है और सुरक्षित रहेगा। अब हम ऐसा संकल्प इसलिए कर रहे हैं, नहीं तो सारा दिन हम जो सोचते हैं, वही बोलते हैं कि पता नहीं मेरा कल क्या होगा। इस समय मन में ऐसे बहुत सारे ब्लेक सर्कल हैं, जिन्हें white बनाना है। उसके लिए हमें यही संकल्प करना है। मेरा परिवार सुरक्षित है। मेरा देश सुरक्षित है। यह सृष्टि सुरक्षित है। इस समय जो वायरस आया हुआ है, उसका नाम नहीं लेना है। उसके लिए हमें यही संकल्प करना है कि जो चीज आई है, इस समय वह समाप्त हो चुकी है। नहीं तो हम सारा दिन यही सोच रहे हैं कि देश में कितने संक्रमित होंगे कितने लोग मरेंगे? आंकड़े इकट्ठा करना हमारा काम नहीं है। आप अपने मन को कोई तारीख नहीं दे कि वह जून तक में जाएगी या साल के अंत में हमें यह संकल्प करना है कि वह जा चुकी है क्योंकि संकल्प से सिद्धि मिलती है। और सब से यही संकल्प करवाना है।
जब हम जीवन में दृढ़ संकल्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें ध्यान रखना है कि कोई भी नेगेटिव शब्द न हो। इस समय हमारा दृढ़ संकल्प होगा। मैं पूर्णतया स्वस्थ हूं। अगर किसी को छोटी मोटी बीमारी है या वायरस से संक्रमित है तो उनको यह विचार बनाना है। मेरा शरीर परफेक्ट है और हेल्दी है क्योंकि इस समय हम स्वस्थ रहना चाहते हैं। डर खत्म करना है तो हमें यह सोचना है कि मैं निडर हूं।
मुझे आत्मविश्वास है। मन की स्थिति के लिए संकल्प करना है कि मैं खुश हूं। मुझे अभी यही संकल्प करना है क्योंकि वातावरण में चिंता है। यह ब्लेक सर्कल है जिसे खत्म करने का एक ही रास्ता है। उस पर white सर्कल बनाना एक ब्लेक सर्कल खत्म करने के लिए 5 से 10 white सर्कल बनाने होंगे। अगर जीवन में तनाव है तो हम यह संकल्प करेंगे कि मैं शांत आत्मा हूं। कमजोर महसूस कर रहे हैं तो संकल्प करेंगे कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, यदि खुद को किसी भी संक्रमण से बचाना है तो संकल्प करना है मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरे अंदर ये बिमारी आ ही नहीं सकती है। शरीर के लिए संकल्प करें कि मेरा शरीर निरोगी है और ऐसा ही रहेगा।


Bk Shivani

डर

डर

जिस चीज़ से डर लगता है ,
वही चीज़ करो ,
आपका डर हमेशा के लिए
खत्म हो जाएगा |

Bk Shivani

पॉजिटिव सोच

पॉजिटिव सोच

पॉजिटिव सोच से उत्पन्न उच्च ऊर्जा लाती है,
सुरक्षा का भाव |

Bk Shivani

भयमुक्त

भयमुक्त

डॉक्टर्स और मेडिकल साइंस का
भी ये मानना है,की हमारी सोच
से शरीर की हर कोशिका
प्रभावित होती है इसलिए हमे
हमारी सोच से डर बिलकुल
निकाल कर भयमुक्त
माहौल बनाना है |

Bk Shivani

शक्ति

शक्ति

आपके बोलने ,सोचने और
कार्य करने से जो शक्ति,
पैदा होती है,वह आपका
कर्म बनाती है।

Bk Shivani

स्वभाव

स्वभाव

Om Shanti
जिनका स्वभाव अच्छा
होता है | उन्हे कभी
प्रभाव दिखाने
की जरूरत नहीं होती है |

Bk Shivani

वापस

वापस

आशा का अर्थ है -थका हुआ नहीं हूं।
टूटा नहीं हूं ,बिना पास हुए,
वापस नहीं जाऊंगा।

सिद्धांत

सिद्धांत

धर्म रहित जीवन सिद्धांत रहित जीवन है ,
और सिद्धांत रहित जीवन ,
पतवार रहित नौका के समान है |

Mahatma Gandhi

भारत

भारत

शहीदों के त्याग को हम,
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी,
की कभी शाम नही होने देंगे।

मुस्लिम

मुस्लिम

ना हिन्दू बन कर देखो, 
ना मुस्लिम बन कर देखों,
बेटों की इस लड़ाई में, 
दुःख भरी भारत माँ को देखो |

देशभक्ति

देशभक्ति

वो ज़िन्दगी ही क्या,
जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो,
तिरंगे में ना लिपटी हो। 

वन्देमातरम

वन्देमातरम

जिस देश में पैदा हुए हो तुम,
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और,
बाप का तुम में रक्त नहीं,
वन्देमातरम स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

सरहदें

सरहदें

कुछ तो बात है मेरे देश,
की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए।

आँखों

आँखों

उन आँखों की दो बूंदों,
से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों,
ने मंगल-सूत्र उतारे हैं |

सैनिक

सैनिक

मरने के बाद भी जिसके,
नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे,
भारत की शान है।

देशभक्ति

देशभक्ति

वो तिरंगे वाले DP हो,
तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति,
दिखने वाली तारीख हैं।

तिरंगा

तिरंगा

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है |

श्रीलंका

श्रीलंका

टीचर : भारत से विदेश जाने वाली,
पहली महिला कौन थी,
चंटू : सीता श्रीलंका गई थी,
टीचर अभी भी बेहोश है |

दुआ

दुआ

बस तू मिल जाए ,
यही दुआ है रब से ,
वादा करो, तुम भी यही दुआ करोगे ,
हमने अकेले ने ठेका थोड़े ही ले रखा है |

भड़का

भड़का

उसके आधार को दिल से भी जोड़ दो साहब,
पता तो चले कि कितने खाते खुले हुए हैं,
एक भड़का हुआ आशिक |

इश्क़ का तोहफा

इश्क़ का तोहफा

दिल ने दिया है ये इश्क़ का तोहफा ,
ख्वाबों ने दिया है ,तुमसे मिलने का मौका ,
ऐसे कब तक तड़पाओगे ,
आ जाओ हक़ीक़त मैं गले लग जाये I

Happy Hug Day

मख़मल

मख़मल

कोन कहता है मज़ा सिर्फ मखमल से ,
लिपट कर आता है |
तू जब गले से लिपट जाये ,
तो मख़मल भी फीका पड़ जाता है |

Happy Hug Day

आँख का डॉक्टर

आँख का डॉक्टर

आँख का डॉक्टर
(लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर :- मैडम.. अपने हसबेंड को ,
जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी :- लेकिन क्यों ?
डॉक्टर :- आँखों मे आई ड्राप डालना है |