अक्सर

अक्सर

कौन कहता है की उम्र
कभी लौटती नहीं |
बिछड़े हुए मिले तो लौट भी ,
आती है अक्सर |

सच्चा प्यार कभी मरता,

सच्चा प्यार कभी मरता,

सच्चा प्यार कभी मरता,
या फीका नहीं पड़ता,
बल्कि वो तो वक़्त के साथ,
और मजबूत और गहरा,
होता जाता है |

कभी भी

कभी भी

यदि बचपन व माँ की कोख की याद,
हमें रहे तो , 
हम कभी भी माँ-बाप के ,
खिलाफ नहीं हो सकते I
Baba Ramdev

ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद,

ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद,

खुले आसमान के निचे बैठा,
हूँ कभी तो बरसात होगी,
एक बेवफा से प्यार किया हैं,
तो ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद,
होगी |

कभी किसी एक आदमी द्वारा

कभी किसी एक आदमी द्वारा

बिजनेसों में महान चीजें ,
कभी किसी एक आदमी द्वारा ,
नहीं की जाती,
वे लोगों की एक टीम के ,
द्वारा की जाती हैं |
Steve Jobs

क्या कभी किसी ने

क्या कभी किसी ने

क्या कभी किसी ने सोचा है कि ,
वे जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं मिला ,
क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी,
शक्ति नहीं थी या धीरज नही था, प्रतिबद्धता नहीं थी ?
Nelson Mandela