परिस्थियोँ

परिस्थियोँ

जीवन कठिन जब लगता है ,
जब हम खुद को बदलने के
बजाये परिस्थियोँ को बदलने
का प्रयास करते है |

आपातकाल

आपातकाल

कठिन काम पड़ने पर सेवक की,
संकट के समय भाई बंधु की,
आपातकाल में मित्र की और धन,
के नष्ट हो जाने पर स्त्री की,
परीक्षा होती है।

Chankya

ऑनलाइन स्केल

ऑनलाइन स्केल

ऑनलाइन स्केल पर कोई भी
दो प्रकार का हो सकता हैं:
या तो आप बड़े हो सकते हैं,
या छोटे हो सकते हैं.
लेकिन मध्यम वर्ग का होना
बहुत कठिन है |

अभ्यास से

अभ्यास से

मन अशांत है ,
और उसे नियंत्रित करना कठिन है ,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में ,
किया जा सकता है I
Shrimad Bhagwad Gita

 कठिन सबक

कठिन सबक

धैर्य एक गुण है, और मैं धैर्य सीख रहा हूं. यह एक कठिन सबक है.