परछाई

परछाई

बनकर तेरी परछाई तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहाँ भी जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी |

उजाला बन जाऊँगा ,

उजाला बन जाऊँगा ,

बनकर तेरा साया तेरा,
साथ निभाऊंगा तू जहाँ,
जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ,
आऊँगा साया तो छोड़,
जाता है अँधेरे में साथ,
लेकिन में अँधेरे में तेरा,
उजाला बन जाऊँगा ।
Happy Propose Day

जिंदा दिली

जिंदा दिली

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…