तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी, हर दुआ कबूल हो जाए।
ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम देना , ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम देना , जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना |
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया, ईद मिटा देती है इंसान की हर दुरियां, ईद है खुदा का एक नायाम तोफा , इसीलिए कहते हैँ, ईद मुबारक दिल से ।
अल्लाह आपको ईद के, मुबारक मौके पर तमाम, खुशियां अता फरमाएं, और आपकी इबादत कबूल करे, दिल से ईद मुबारक |
कोई इतना प्यार करें तो हमें बताना, कोई हमरा जिक्र करे तो बताना, ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा, आपसे कोई हमारे अंदाज़, में कहे तो बताना, दिल से ईद मुबारक |
जो खो गया हम से, अंधेरी रातों में, उसी को ढूंढने के, लिए ईद आई है, ईद मुबारक |
हवा की चाँद मुबारक, फिज़ा को रमजान, मुबारक दिलों, को प्यार मुबारक, आपको हमारी तरफ से, ईद मुबारक |
ज़िन्दगी का हर एक पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसी ईद के दिन आपको हर दिन नसीब हो |
मुबारक नाम है तेरा, मुबारक ईद हो तुमको , जिसे तुम देखना चाहे, उसी की दीद हो तुमको, मेरी तरफ से ईद, मुबारक तुमको |
चोरी से चांद की चांदनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको, दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको |
कुछ अच्छा करना चाहता हूँ, दूसरों का भला करना चाहता हूँ, इस ईद पर आपसे मिलकर, ईद मुबारक कहना चाहता हूँ |