हथियार

हथियार

मन एक ऐसा हथियार है ,
जिसका सही इस्तेमाल किया
जाए तो वह हर समस्या पर
जीत दिलाता है वरना आपको
ही चुभता रहता है |

इस्‍लाम

इस्‍लाम

कत्‍ल-ए-हुसैन असल,
में मार्ग-ए-यजीद है,
इस्‍लाम जिन्दा होता है,
हर करबला के बाद |  
HAPPY MUHARRAM

इस्लाम

इस्लाम

सिर गैर के आगे ना,
झुकाने वाला और नेजे,
पे भी कुरान सुनाने वाला,
इस्लाम से क्या पूछते हो,
कौन हुसैन है,
इस्लाम को इस्लाम,
बनाने वाला हुसैन है ।
HAPPY MUHARRAM