आवाज़

आवाज़

जो स्वयं मीठे है दिल के
सच्चे है ,उन्ही की मीठी
आवाज़ बाबा तक
पहुँचती है |


ताकत

ताकत

Om Shanti
ज़ोर से बोलना कमज़ोरी दर्शाता है,
धीमी आवाज़ से कही
गई बात,हर दिल को
प्रभावित करने की ताकत रखती है |

Bk Shivani

आवाज़

आवाज़

मेरी आवाज़ ही परदा है,
मेरे चेहरे का, 
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको,
वहाँ से सुनिए।