समाज

समाज

मैं रात भर इसलिये जागता हूं,
क्योंकि मेरा समाज,
सो रहा है। 
B. R. Ambedkar

खुशनुमा

खुशनुमा

जब एक सेकंड की,
मुस्कुराहट से फोटो सुंदर,
आ सकती है तो क्या सदा,
मुस्कुराते रहने से जिंदगी,
खुशनुमा नहीं हो सकती |

सोशल डिस्टेंसिंग

सोशल डिस्टेंसिंग

वायरस से बचने के लिए हम
सोशल डिस्टेंसिंग अपना सकते है ,
तो क्या नकारात्मकता ऊर्जा से
बचने के लिए इमोशनल डिस्टेंसिंग
नहीं अपना सकते |

Bk Shivani

संकल्प

संकल्प

इन 2 संकल्प को सुबह उठते ही 5 बार
और रात को सोने से पहले 5
बार जरूर करे |
1 . मेरा आभामंडल बहुत पवित्र और
पावरफुल है |
2 . मेरे शरीर के हरेक अंग में
ब्रह्माण्ड की ऊर्जा का प्राण संचार
हो रहा है |

Bk Shivani

आईसक्रीम

आईसक्रीम

अपनी हर सुबह की
शुरुआत “आईसक्रीम” से
कीजिये .....
“आ” - आत्मविश्वास ,
“ई” - ईच्छाशक्ति ,
“स”- सकारात्मक दृष्टिकोण,
“क्री”-क्रियाशीलता ,
“म”- महत्वाकांक्षा |

Bk Shivani

सकारात्मक

सकारात्मक

जब आप नकारात्मक
विचारो को
सकारात्मकता के
साथ बदल देते है ,तो
आपको सकारात्मक
परिणाम मिलेंगे |

Bk Shivani

अज्ञानता

अज्ञानता

अज्ञानता अंधेरी रात है,
जिस में न चांद आता है न सितारे।

Mahatma vidur

मुस्कराते

मुस्कराते

हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है,
कि उसके पापा मुस्कराते रहे |

मुस्कुराते

मुस्कुराते

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे |

पूजा

पूजा

भोले बाबा की पूजा करेंगे,
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं |

श्रृंगार

श्रृंगार

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही,
विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो,
श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं,
शुभ महाशिवरात्रि |

भोलेनाथ

भोलेनाथ

नागिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया,
दिल खोल के दिया,
शुभ महाशिवरात्रि।

मोहब्बत

मोहब्बत

दिखावे की मोहब्बत से,
दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए भोले के नशे मे,
चूर रहता हू मैं,
शुभ महाशिवरात्रि |

महादेव

महादेव

कैसे कह दूँ कि मेरी हर,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब,
महादेव को खबर हो गई,
शुभ महाशिवरात्रि।

महफ़िल

महफ़िल

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद,
जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल,
मेरी रूह वहाँ मिलेगी,
शुभ महाशिवरात्रि |

भक्तों

भक्तों

शंकर की ज्योति से,
नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को,
सकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है,
जो भी,
सबको फल जरूर,
मिलता है,
शुभ महाशिवरात्रि।

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

पी के भांग ज़मा लो रंग,
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।

विश्वास

विश्वास

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे,
दिन कि शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
हैप्पी शिवरात्रि |

महादेव

महादेव

शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी,
में प्यार मिले महाशिवरात्रि के,
पावन अफसर पर शुभ कामनाएं |

जीवन

जीवन

शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें,
खुशियाँ हज़ार ।

श्रद्धा

श्रद्धा

सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल |

घमंडी

घमंडी

क्या पापी क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं |

मनोकामना

मनोकामना

पहले माँ की पूजा उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के माँ ने मेरी,
हर मनोकामना पूरी की हैं |

मुस्करायी

मुस्करायी

सजा हे दरबार एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है,
जय माँ दुर्गा |

मुराद

मुराद

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई |

पालनहार

पालनहार

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ |

मनोकामना

मनोकामना

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना,
माता रानी पूरी करे जय माता दी |

मुबारक

मुबारक

चाँद की चांदनी बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार मुबारक हो,
आपको नवरात्रि का त्यौहार शुभ नवरात्रि |

शरण

शरण

मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते हैं,
जय माता दी। 

आशीर्वाद

आशीर्वाद

माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा,
सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन,
सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें आप सभी,
को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |

ज़िंदगी

ज़िंदगी

खुले आसमां में जमीं से बात ना करो,
जी लो ज़िंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्योहार में कम से कम हमे न भूला करो,
फोन से ना सही मैसेज से ही,
संक्राति विश किया करो |

करबला

करबला

जन्‍नत की आरज़ू में, 
कहां जा रहे हैं लोग, 
जन्‍नत तो करबला में, 
खरीदी हुसैन ने,
दुनिया-ओ-आखरात में, 
जो रहना हो चैन से, 
जीना अली से सीखो, 
मरना हुसैन से |  
HAPPY MUHARRAM

बारात

बारात

जब मैं किसे की बारात से
लोटकर आऊँ सूं तो ,
मेरी माँ नू ज़रूर पूछेगी की ,
दुल्हन सुथरी थी या भुंडी थी |

प्रसन्नचित

प्रसन्नचित

सकरात्मक सोच से व्यक्ति ,
सदा तनाव से ,
मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है I

BK SHIVANI

नकारात्मक

नकारात्मक

मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव ,
जैसी कोई चीज नहीं हैं।

A . P . J . Abdul Kalam

आज रात

आज रात

एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, 
आज रात मैं छत पे सोऊँगा
फिर क्या…
100 मच्छरों ने लाईक कर दिया .. I
Happy Summer

 विश्वास

विश्वास

'हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!'

उपहार

उपहार

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!

आराधना

आराधना

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

माँ का दरबार

माँ का दरबार

'लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

'

मां दुर्गा के आशीर्वाद

मां दुर्गा के आशीर्वाद

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो
इस नवरात्रि पर हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं

खुशहाली

खुशहाली

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानियां आपसे ऑंखें चुराएं
नवरात्री की आपको शुभकामनायें

नन्हें नन्हें कदमों

नन्हें नन्हें कदमों

हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें कदमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार

माँ का त्‍यौहार

माँ का त्‍यौहार

'माँ का त्‍यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है'

माँ के चरणों की धूल

माँ के चरणों की धूल

''सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल''

नवरात्रि

नवरात्रि

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की शुभकामनाएं